
नई दिल्ली. कोविड से निपटने में दुनिया भर में मशहूर हुई न्यूजीलैंड की युवा प्रधानमंत्री जेसिंडा अरडर्न ने आम चुनावों में भारी सफलता हासिल की है।शनिवार को देर रात तक हुई 87 प्रतिशत मतों की गिनती में उनकी लेबर पार्टी को 49% मत मिले। विरोधी नेशनल पार्टी केवल 27% मत जुटा सकी। वर्ष 1930 के चुनावों के बाद यह बड़ा वोट शेयर है। जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि वे इस जनादेश का उपयोग कोरोना वायरस से अस्त-व्यस्त हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए करेंगी। अगले 3 साल बहुत काम करना है। संकट में बेहतर काम करेंगे।