
नई दिल्ली. इडिया डेटलाइन. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकारों में दक्षिण भारत के दो लोग भी हैं। इनमें एक चिकित्सा जगत से जुड़े हैं और कोरोना पर बायडेन को राय देते रहे हैं तो दूसरे अर्थशास्त्री हैं।
समझा जाता है कि कोरोना, आर्थिक हालत, वैदेशिक संबंध और पर्यावरण के मामले में वे बाइडेन को परामर्श देते कहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार कोरोना से निपटने की नीति के मामले में डॉ. विवेक मूर्ति सलाहकार की भूमिका निभाते रहे। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सर्जन जनरल नियुक्त किया था। दूसरे हैं हॉवर्ड के अर्थशास्त्री राज चेट्टी जो अमेरिका को विपरीत आर्थिक हालात से निकालने पर मंथन करते रहे।
डॉ. मूर्ति के एक सहयोगी सलाहकार डॉ. डेविड केसलर ने कहा-वे और डॉ. मूर्ति बायडेन से सप्ताह में लगभग चार बार बात करते थे।